ऐसे लोग एक दूसरे का चाल-चरित्र-चेहरा सब जानते हैं

आज तोताराम ने अपना चाय का कप उठाते हए क ह । - मास्ट र , आज हम चाय पर चर्चा किसी 'थर्ड प्लेस' पर करेंगे। तोताराम के इस 'थर्ड प्लेस' ने हमारी चेतना को थर्ड क्लास से जोड़कर सक्रिय कर दिया हमने कहा- तोताराम, पहले रेल में थर्ड क्लास का डिब्बा होता था जिसे नाममात्र के लिए बदलकर सेकण्ड क्लास कर दिया गया। हालांकि उसमें बैठने वाले लोग थर्ड क्लास कभी नहीं होते थे बल्कि जनता के पैसे से फर्स्ट क्लास के डिब्बे में या एक्जीक्यूटिव क्लास में हवाई यात्रा करने वालों से बेहतर होते थे। अब भी हमारे हिसाब से सेकेण्ड क्लास बन चुके थर्ड क्लास में अपनी मेहनत के पैसे से यात्रा करने वाले लोग फर्स्ट क्लास ही होते हैं। जैसे कि अब भी कई लोग अपने देश के बहुत बड़े पद पर पहुंच जाते हैं लेकिन उनका थर्डक्लासपना नहीं जाताऐसे लोग एक दूसरे की औकात और चाल-चरित्र-चेहरा सब जानते हैं। इसलिए वे एक दूसरे को अपने यहां न बुलाकर किसी तीसरी जगह मिलते हैं जैसे कि किसी भ्रष्ट आदमी से डील करने के लिए दोनों ही पक्ष किसी होटल को चुनते हैं। दोनों ही ठग होते हैं इसलिए पता नहीं, तीसरी जगह मिलने की योजना प्रचारित करने वाले वास्तव में किसी चौथी जगह मिलते हों और तीसरी जगह उनके डुप्लीकेट मिलते हों बोला- कहीं तू ट्रंप और किम के हनोई में मिलने की तरफ तो इशारा नहीं कर रहा?हम दोनों बातें करते हुए 'थर्ड प्लेस' की तरफ चलते-चलते मंडी के खाली पड़े प्लाट की दीवार के पास पहुंच गए थे जहां दिन भर जनसेवा जैसे धरना-जुलूस, स्वाभिमान-रैली या दूसरे का चाल-चरित्र-कोई केंडल मार्च करने के बाद थके-थकाए युवा घर जाने से पहले फ्रेश होने के लिए नमकीन के साथ सरकारी रेवेन्यूवधिनी और जनचेतना-संचारिणी, सौ दवाओं से भी अधिक कारगर पदार्थ का सेवन करते हैं या बिना किसी चिंतन-शिविर के अपनी लघु-दीर्घ शंकाओं का समाधान करते हैं ।पता नहीं, यह सज्जनों के सद्गुणों के चिंतन का प्रभाव था या स्थान का असर लेकिन हमें कुछ सुरूर-सा अनुभव होने लगा। तोताराम ने हमसे पूछा- मास्टर, मुझे ऐसा क्यों लगता है कि तू असली मास्टर न होकर मास्टर का डुप्लीकेट है।हमने कहा- तोताराम, हो सकता है क्योंकि हम तो ट्रम्प और किम की तरह सामान्य आदमी हैं इसलिए हमारा डुप्लीकेट होना संभव है लेकिन तू अवश्य असली है क्योंकि तेरे जैसा मिनिमम वजन में मेक्सिमम इंटेलिजेंट बात करने वाला पीस बना सकना भगवान के लिए भी संभव नहीं है। यह एक पता नहीं कैसे संयोग से बन गया ।तोताराम बोला- मास्टर, मुझे लगता है कि ट्रंप और किम की आड़ में तू मुझे बना रहा है। इसलिए मैं ट्रंप और किम की तरह यह वार्ता, फिर किसी 'फोर्थ प्लेस' पर करने के लिए सकारात्मक भविष्य की आशा के साथ, समाप्त करता हूं। चेहरा सब जानते हैं


Popular posts
महाराजपुर पुलिस ने पकड़े हत्याभियुक्त कानपुर।महाराजपुर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने कई दिनों से फरार चल रहे हत्याभियुक्त को मुखबिर की सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया। थाना के प्रभारी ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो अभियुक्त टूट गए और हत्या की बात कबोल कर ली ।मिरतक की लाश यू पी एस आई डीसी के पास खली पड़े प्लाट में नाले से बरामद करली।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया।
Image
जब वे भूल गए आरा का अज्तियारपुर यानी गीतकार शैलेंद्र का गांव
<no title>
रचनात्मक कार्यों में पुलिस का हर संभव सहयोग मिलेगा भोपाल। पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक मिलन समारोह में डीजीपी ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद जीवन की एक नई पारी शुरू होती है। खुशी की बात है पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों ने अपनी नई पारी में रचनात्मक गतिविधियों को प्रमुखता से शामिल किया है। यह बात पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने कही।श्री सिंह मध्यप्रदेश पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक मिलन एवं सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर उन्हेंने पुलिस कर्मचारियों के एक दर्जन मेधावी बच्चों को पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 10-10 हज़ार रुपए की सम्मान राशि के चैक सौंपे। साथ ही सेवानिवृत्त बुजुर्ग पुलिस अधिकारियों को शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया।* *रविवार को यहां वृन्दावन गार्डन में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने मध्यप्रदेश पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि रचनात्मक कार्यों में उनकी ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा। साथ ही कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन को कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए अब एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अभी तक 50 हज़ार रुपये की सहायता दी जाती थी। उन्होंने सभी को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।* *कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ने मध्यप्रदेश पुलिस कर्मचारियों के उन मेधावी बच्चों को सम्मानित किया, जिन्होंने इस साल 12वी कक्षा में 84 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। पुरस्कृत मेधावी विद्यार्थियों में आकाश, जया गौड़, इंद्रनारायण, छवि चौधरी, प्रभात श्रीवास्तव, मोनिका खत्री, कनिष्का सिंह, आयुषी, सोनाली, आशीष, बलवीर व सौम्या पटेल शामिल हैं।* *पुलिस महानिदेशक ने इस मौके पर सेवानिवृत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इनमें 95 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी श्री एस एस श्रीवास्तव तथा बी बी शुक्ला, एस के शर्मा व एम एल यादव शामिल हैं।* *कार्यक्रम में पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शंभू नाथ शर्मा व उपाध्यक्ष श्री वीएन सिंह, सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वी.एस रघुवंशी व श्री ए.के. सिंह मंचासीन थे। साथ ही एसोसिएशन के सचिव श्री नरेंद्र सक्सेना सहित अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे।
Image