बातचीत का गलियारा

यह सहज संभव नहीं था कि पुलवामा हमले तथा भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी का जो चरम था, उसमें बातचीत की गुंजाइश निकलती। लेकिन करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे ने यह बातचीत का अवसर दिया कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच वाघा-अटारी बॉर्डर पर बातचीत हो सकी। निसंदेह गुरु नानक देव की कर्मस्थली और उनके जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों से जुड़े करतारपुर साहेब गुरुद्वारे के प्रति सिखों के गहरे एहसासों के चलते भारत सरकार भी बातचीत को तैयार हुई। दशकों से आम सिखों की पहुंच से दूर इस महत्वपूर्ण तीर्थस्थल के लिये गलियारा खोलने की बात तब शुरू हुई जब इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के समारोह में शिरकत करने कांग्रेसी नेता व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्ध पाकिस्तान गये। फिर हालात ?इतनी तेजी से बदले कि ?आज पाकिस्तान सीमा पर गलियारे और गुरुद्वारे से जुड़ा निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और पाक की तरफ से चालीस फीसदी काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है, जिसे अगस्त 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि अभी भारत द्वारा प्रतिदिन पांच हजार सिख श्रद्धालुओं को दर्शन के लिये मौका देने की मांग पर पाक सहमत नहीं हुआ है।?साथ ही वीजा का प्रश्न भी मुंह बाये खड़ा है। भारत की तरफ से उम्मीद की जा रही है कि करतारपुर गलियारे के जरिये अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को अवसर देने में पाक उदारता दिखायेगा। पाक द्वारा केवल सिख श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति दिये जाने को लेकर भी प्रश्न है। भारत में बड़ी संख्या में हिंदू भी आस्था के चलते नियमित रूप से गुरुद्वारे जाते हैं। ऐसे में किसी तरह की लक्ष्मण रेखा खींचना पाक की पहल को संकुचित बनायेगा। निसंदेह अभी दोनों देशों की सीमाओं और सुरक्षा से जुड़ी कई तरह की जटिलताएं सामने आएंगी। पाकिस्तान के अतीत की कारगुजारियों को देखते हए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क रहना होगा। निसंदेह भौगोलिक सीमाओं में बंधे दोनों देशों में इस तरह गलियारे का खुलना एक सुखद पहल ही है, बशर्ते पाकिस्तान पाक-साफ नजरिये से आगे बढे। गुरु नानक देव जी को पांच सौ पचासवीं जयंती ने दोनों देशों को करीब |लाने का जो मौका उपलब्ध कराया है, पाकिस्तान को |उसे दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्तों को बहाल करनेके अवसर के रूप में स्वीकारना चाहिए। यह पूरी |दुनिया के सिखों के लिये एक सुखद अ?वसर है कि अब उन्हें पाकिस्तान के भीतर से जाने के बजाय भारतीय सीमा से पैदल चलकर भी करतारपुर साहेब गुरुद्वारे के दर्शन का सौभाग्य मिल सकेगा।


Popular posts
ऐसे लोग एक दूसरे का चाल-चरित्र-चेहरा सब जानते हैं
महाराजपुर पुलिस ने पकड़े हत्याभियुक्त कानपुर।महाराजपुर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने कई दिनों से फरार चल रहे हत्याभियुक्त को मुखबिर की सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया। थाना के प्रभारी ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो अभियुक्त टूट गए और हत्या की बात कबोल कर ली ।मिरतक की लाश यू पी एस आई डीसी के पास खली पड़े प्लाट में नाले से बरामद करली।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया।
Image
जब वे भूल गए आरा का अज्तियारपुर यानी गीतकार शैलेंद्र का गांव
<no title>
रचनात्मक कार्यों में पुलिस का हर संभव सहयोग मिलेगा भोपाल। पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक मिलन समारोह में डीजीपी ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद जीवन की एक नई पारी शुरू होती है। खुशी की बात है पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों ने अपनी नई पारी में रचनात्मक गतिविधियों को प्रमुखता से शामिल किया है। यह बात पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने कही।श्री सिंह मध्यप्रदेश पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक मिलन एवं सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर उन्हेंने पुलिस कर्मचारियों के एक दर्जन मेधावी बच्चों को पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 10-10 हज़ार रुपए की सम्मान राशि के चैक सौंपे। साथ ही सेवानिवृत्त बुजुर्ग पुलिस अधिकारियों को शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया।* *रविवार को यहां वृन्दावन गार्डन में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने मध्यप्रदेश पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि रचनात्मक कार्यों में उनकी ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा। साथ ही कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन को कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए अब एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अभी तक 50 हज़ार रुपये की सहायता दी जाती थी। उन्होंने सभी को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।* *कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ने मध्यप्रदेश पुलिस कर्मचारियों के उन मेधावी बच्चों को सम्मानित किया, जिन्होंने इस साल 12वी कक्षा में 84 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। पुरस्कृत मेधावी विद्यार्थियों में आकाश, जया गौड़, इंद्रनारायण, छवि चौधरी, प्रभात श्रीवास्तव, मोनिका खत्री, कनिष्का सिंह, आयुषी, सोनाली, आशीष, बलवीर व सौम्या पटेल शामिल हैं।* *पुलिस महानिदेशक ने इस मौके पर सेवानिवृत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इनमें 95 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी श्री एस एस श्रीवास्तव तथा बी बी शुक्ला, एस के शर्मा व एम एल यादव शामिल हैं।* *कार्यक्रम में पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शंभू नाथ शर्मा व उपाध्यक्ष श्री वीएन सिंह, सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वी.एस रघुवंशी व श्री ए.के. सिंह मंचासीन थे। साथ ही एसोसिएशन के सचिव श्री नरेंद्र सक्सेना सहित अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे।
Image